16000 स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं जल्द मिलेंगे 25-25 हजार रुपए

bihar government scheme for girl students: वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए शिक्षा विभाग ने 40 करोड़ के सहायक अनुदान की स्वीकृति देते हुए राशि विमुक्त कर दी है। इस राशि से स्नातक उत्तीर्ण 16 हजार छात्राओं को 25-25 हजार की राशि जल्द दी जाएगी। 

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि 2020-21 के लिए स्नातक उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं की प्रोत्साहन योजना के लिए बजट में 200 करोड़ का उपबंध उपलब्ध है। इसमें से प्रथम किस्त के रूप में 26 करोड़ की प्रथम किस्त दी जा चुकी है। अब 40 करोड़ विमुक्त किए गए हैं। राशि एचडीएफसी की बोरिंग रोड शाखा में जमा होगी, जहां से लाभुकों के बैंक खाते में पीएफएमएस के माध्यम से सीधे भेजी जाएगी। इस योजना का कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी उच्च शिक्षा निदेशालय की होगी। 

अन्य समाचार