बड़ी खबर LIVE: चेन्नई टेस्ट में मजबूत स्थिति में इंग्लैंड, दोहरे शतक के करीब जो रूट

चेन्नई टेस्ट: दोहरे शतक के करीब जो रूट

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। वो 184 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ पोप दे रहे हैं, जो 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 137 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 410-4 है।
मुंबई के मानखुर्द में स्थित गोदाम में कल लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है
#UPDATE: The fire that broke out at godowns in Mumbai's Mankhurd yesterday has been doused. https://t.co/wV8IJUv7gu
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, हथियार बरामद
A Naxalite was killed during an exchange of fire between Naxals and Dantewada District Reserve Guard in the forests of Surnaar and Tetam villages. Weapon has been recovered: Dantewada SP Abhishek Pallav #Chhattisgarh
जब कोरोना महामारी भारत में आई तब कोई कोविड सेंटर नहीं थे: विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "जब कोरोना महामारी भारत में आई तब कोई कोविड सेंटर नहीं थे, कोई पीपीई किट नहीं बनाता था, बहुत ही कम लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर बनाते थे। लेकिन इस दौरान आप सबके प्रयासों से हमने 16,000 कोविड सेंटर बनवाए, हमारे पास मास्क और पीपीई किट बनाने वाली 1,000 कंपनी है।"
विदेश मंत्री ने कहा, "आज हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इस बार के बजट में सरकार ने स्वास्थ्य सेक्टर को ज्यादा प्राथमिकता दी है।"
Our expectation is that we'll get double-digit 11% plus growth in the coming year. The issue for us is between corona recovery & economic recovery, what is the future direction we should be going. This time, it was clearly indicated by the budget: EAM Dr S Jaishankar https://t.co/X0OyfDrjsc
उत्तराखंड: कुंभ मेले में सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए खास तैयारी- आईजी कुंभ मेला
आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने कहा, "कुंभ मेले में सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए 107 घाटों पर कैमरों में हेड काउंट सॉफ्टवेयर लगाया जा रहा है, जिससे तय संख्या से ज्यादा भीड़ होने पर तत्काल सूचना मिल सके।"
कुंभ मेले में सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए 107 घाटों पर कैमरों में हेड काउंट सॉफ्टवेयर लगाया जा रहा है, जिससे तय संख्या से ज़्यादा भीड़ होने पर तत्काल सूचना मिल सके: संजय गुंज्याल, IG कुंभ मेला #Uttarakhand
अफगानिस्तान के काबुल में धमाका, 6 लोग घायल
अफगानिस्तान में आज सुबह काबुल के PD1 में बाग़-ए-क़ाज़ी इलाके में एक दुकान में हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान पुलिस ने यह जानकारी दी है।
Six people were wounded in a blast at a shop in the Bagh-e-Qazi area in Kabul's PD1 this morning, reports Afghanistan's TOLOnews quoting Police
किसानों को समर्थन देते हुए राहुल गांधी बोले- कृषि कानून सिर्फ किसान-मजदूर के लिए ही नहीं, जनता और देश के लिए भी घातक
किसानों की मांगों का समर्थन देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है- ये तीन कानून सिर्फ किसान-मजदूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक हैं। पूर्ण समर्थन!"
अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है- ये तीन क़ानून सिर्फ़ किसान-मज़दूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक हैं।पूर्ण समर्थन!#FarmersProtests
देश में कुल 54,16,849 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई
देश में कुल 54,16,849 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। #CovidVaccine https://t.co/XI2hSpAsst
देश में 24 घंटे में कोरोना के 11,713 नए केस आए सामने, 95 लोगों की मौत
India reports 11,713 new COVID-19 cases, 14,488 discharges, and 95 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry Total cases: 1,08,14,304Total discharges: 1,05,10,796 Death toll: 1,54,918 Active cases: 1,48,590 Total Vaccination: 54,16,849 pic.twitter.com/twfgMgGrz8
दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा
राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई।मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। pic.twitter.com/YjxJeSJ1uR
LPG और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना
मोदी सरकार ने बजट बिगाड़ दिया-देश और घर, दोनों का! pic.twitter.com/6GPrNwFuPm
देश में 5 फरवरी तक कोरोना के कुल 20,06,72,589 सैंपल टेस्ट किए गए
A total of 20,06,72,589 samples tested for #COVID19 up to 5th February. Of these, 7,40,794 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/peMVZNOZ2i
मुंबई के मानखुर्द में एक गोदाम में लगी आग पर आज दूसरे दिन काबू पाने की कोशिश जारी
मुंबई के मानखुर्द में एक गोदाम में लगी आग पर आज दूसरे दिन काबू पाने की कोशिश जारी है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
Maharashtra: Firefighting operation continues at the godowns in Mumbai's Mankhurd where a fire broke out yesterday. pic.twitter.com/ddGkHbH705
यूपी: अलीगढ़ में स्थानीय डॉक्टर के अपहरण मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया
Police arrest 5 in kidnapping case of local doctor, in Aligarh"One of the kidnappers wanted to marry his girlfriend & needed money. Upon investigation one accused was questioned who led to other four. They were demanding Rs 20 lakhs ransom. Doctor returned safely," says police pic.twitter.com/4sSpISUNWr
बिहार के गया में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
बिहार के गया में पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया, "पुलिस को हथियार तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 5 पिस्तौल, 10 मैग्जीन, 61,000 नगद रुपये बरामद हुए हैं।"
Bihar: Police in Gaya busted an arms smuggling racket and arrested two persons"We got a secret tip of an illegal arms consignment. A team was constituted & a raid was conducted. Five pistols, 10 magazines & about Rs 61,000 cash was recovered. Two people arrested," says police pic.twitter.com/8fvbHJRYjs

अन्य समाचार