किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे वामपंथी संगठन, सड़क जाम कर जताया विरोध

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। किसान आंदोलन के समर्थन और बिजली संशोधन बिल 2020 के खिलाफ वामपंथी संगठनों ने पोस्ट ऑफिस चौक को जाम कर दिया। जिला मुख्यालय के साथ ही मुसहरी, साहेबगंज, पारू सहित कई जगहों पर आंदोलनकारियों ने सड़कें जाम की हैं ।

एआइकेकेएमएस के राज्य सचिव लालबाबू महतो ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे दमन के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी चक्का जाम आंदोलन चल रहा हैं। इंटर की परीक्षा को देखते हुए चक्का जाम आंदोलन दोपहर एक बजे से तीन बजे तक किया गया ताकि परीक्षाॢथयों को कोई परेशानी नहीं हो।
इस आंदोलन के समर्थन में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से पोस्ट आफिस चौक तक जुलूस निकाला गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में यहां भी लगातार आंदोलन चल रहा है।
बंद का समर्थन करते हुए मुकेश ठाकुर, आशुतोष कुमार, हरेन्द्र सिंह, नमिता सिंह,शम्भूशरण ठाकुर, विनोद चौधरी, सरफाज अंसारी, उपेंद्र राय एवं संजीव कुमार झा ने कहा कि बंद पूर्णतया सफल है। सरकार आगे नहीं मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
समस्तीपुर में कृषि कानूनों के विरूद्ध किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम
किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले के संयुक्त बैनर तले शनिवार को जुलूस निकालकर समस्तीपुर बाजार भ्रमण के बाद गांधी चौक पर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम आंदोलन चलाया गया। जाम के दौरान परीक्षार्थी, अविभावक के साथ ही एंबूलेंस, दूध, सब्जी आदि आवश्यक सेवाओं से संबंधित गाडिय़ों को रास्ता देकर निकलने दिया गया।
जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया. जाम स्थल पर अपने- अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लिए कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे लगाते रहे।
मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक सभा की गई। शंकर सिंह, बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, मुकेश कुमार गुप्ता, हरेन्द्र सिंह, ललन दास, बखेरी सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, कैलाश सिंह, जवाहर सिंह, नौशाद खां, प्रभाष कुमार पंकज, माकपा के अरविंद राय, भाकपा के बिन्देश्वर राय, दिनेश सिंह, महावीर सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।

अन्य समाचार