शिविर में 92 दिव्यांगों ने दिया आवेदन

बंदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को पुराना दिव्यांगता प्रमाण पत्र ऑफ लाइन को ऑनलाइन करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 92 दिव्यांगों ने विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन दिया। बुनियादी केंद्र मुजफ्फरपुर के अधिकारी डॉ. शिवशंकर कुमार ने बताया कि वैसे दिव्यांग का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा जिसे पूर्व में दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त है। शिविर में प्राप्त दिव्यांगों के आवेदन के सत्यापन के बाद यूडीआईडी कार्ड बनाकर उनके घर भेजा जाएगा। उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ इसी कार्ड के माध्यम से मिलेगा। मौके पर बीसीओ अजय कुमार, समन्यवक कुमारी ऋचा, सहायक कर्मी विकास कुमार व मुकेश कुमार भी थे।

अन्य समाचार