कैमूर में इंटर परीक्षा के छठे दिन 116 रहे अनुपस्थित

कैमूर। जिले के 23 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है। शनिवार को पहली पाली में सांइस के छात्रों की हिदी तथा कला संकाय के छात्रों के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। छठवें दिन भी जिले में शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा हुई। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारी भी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। जिसके कारण जिले में कदाचार मुक्त रूप से इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है। शनिवार को छात्र- छात्राएं अपना रोल नंबर तथा कमरा नंबर का लिस्ट देखकर अंदर गए। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई तथा पौने एक बजे तक तो दूसरी पाली का परीक्षा दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक हुई। पहली पाली में हिदी विषय में 5859 परीक्षार्थी तथा 3391 कला संकाय के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि पहली पाली में 62 तथा दूसरी पाली में 54 अनुपस्थित रहे। इस तरह दोनों पाली में मिला कर कुल 116 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। छठवें दिन भी लगभग 98 प्रतिशत के आसपास छात्र उपस्थित होकर परीक्षा दिए। पहली पाली में 5921 परीक्षार्थी को तथा दूसरे पाली में 3445 परीक्षार्थी को शामिल होना था। समय समय पर पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों पर जाकर जांच करते रहे। जिससे छठवें दिन तक कदाचार मुक्त परीक्षा हुई। वहीं सुबाष कुमार पिता मुन्नी राम मदर शकुंतला परीक्षा केंद्र पर तबीयत खराब हो गई। जिसमें एंबुलेसं के माध्यम से उसको सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज हुआ। परीक्षा केंद्र - पहली पाली में उपस्थित - दूसरी पाली में उपस्थित सरदार वल्लभभाई कॉलेज भभुआ - 797 - 280 शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज भभुआ - 375 - 183 एमडीआर पटेल डिग्री महिला कॉलेज भभुआ - 85- 138

भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज भभुआ- 250- 211 भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज भभुआ - 299- 182 टाउन हाई स्कूल भभुआ - 76- 62 एसएस ग‌र्ल्स हाई स्कूल भभुआ - 341- 83 अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल भभुआ - 209- 162 एमआरएसडी पटेल इंटर महिला कॉलेज भभुआ - 97 - 74 श्रीमती उदासी देवी हाई स्कूल अखलासपुर - 368 - 107 पंडित डीएन हाई स्कूल बारे - 560 - 196
डीएवी पब्लिक स्कूल रतवार , भभुआ - 464 - 322 लक्ष्य पब्लिक स्कूल भभुआ - 534 - 159 राज शंकर कॉलेज आफ एजुकेशन बारे - 317 - 210 मदर शकुंतला पब्लिक स्कूल पटिया अखलासपुर - 261 - 116 जेम्स इंग्लिस स्कूल भभुआ - 36- 82 एमपी कॉलेज मोहनियां - 132 - 94
एमपी कॉलेज मोहनियां बीएड विभाग - 145- 190 शारदा ब्रजराज हाई स्कूल मोहनियां - 223- 244 प्रोजेक्ट शांति हाई स्कूल मोहनियां - 79 - 159 अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय मोहनिया डडवा - 71 - 43 डिस्टिक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिग मोहनियां - 82 - 0 कृष्णा सेंट्रल स्कूल जीटी रोड मोहनियां - 58 - 94

अन्य समाचार