हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने काटा चालान तो सड़क पर लेट गया युवक

बिहारशरीफ। शनिवार की दोपहर रिमझिम फुहारों के बीच सब कुछ सामान्य चल रहा था। इंटर परीक्षा की पहली पाली खत्म नहीं हुई थी, इस कारण ट्रैफिक भी सामान्य था। हल्की ठिठुरन थी। लोग गर्म कपड़ों में भी सिकुड़े हुए आवाजाही कर रहे थे। इधर, हॉस्पिटल मोड़ पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर जयगोविद यादव दल-बल के साथ मुस्तैद थे। इतने में बिना हेलमेट के कपड़े की कैप पहने एक बाइक सवार वहां से गुजरा। पुलिस ने उसे रोक लिया और बिना हेलमेट के एक हजार रुपए का जुर्माना भरने को कहा। इतना सुनते बाइक सवार बिदक गया। कहा, वह परीक्षार्थी को लाने परीक्षा केंद्र जा रहा। उसे रहुई जाना है, देर हो जाएगी, जाने दिया जाए, पास में इतने रुपए भी नहीं हैं कि जुर्माना भर सके। फिर भी पुलिस वाले नहीं माने तो युवक साफ-सुथरे कपड़े पहने बीच सड़क पर लेट गया और पुलिसिया कार्रवाई का विरोध करने लगा। युवक को भीगी सड़क पर लेटा देख वहां भीड़ लग गई। अंतत: ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने परीक्षार्थी को घर पहुंचाने के नाम पर उसे जाने दिया। इतना ही नहीं उसे एक हेलमेट भी मुफ्त में दिया और आगे से हेलमेट पहनने की नसीहत दी। इस युवक के पहले आधा दर्जन बाइक सवार बिना हेलमेट के पकड़े गए थे। उन सभी को पुलिस ने छोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोग कहते सुने गए कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का बेजा इस्तेमाल करने वाले भरे पड़े हैं। चाहे वे खुद नियमों का उल्लंघन कर रहे हों। इंस्पेक्टर ने कहा कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है। जरूर पहनें। आर्थिक दंड का प्रावधान लोगों को हेलमेट की आदत डालने के लिए किया गया है। परेशान करने की नीयत कतई नहीं है।

अन्य समाचार