इंडिकेटर में बोगी की गलत पोजीशन बताने पर अफरा तफरी

जंक्शन पर शनिवार को ट्रेन की बोगी की गलत पोजीशन बताने पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इसमें कई यात्रियों का ट्रेन छुटते-छुटते बची। आरक्षित बोगी नहीं मिलने से यात्री दूसरी बोगी में सवार होना पड़ा। सुबह दस बजे सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंची। प्लेटफॉर्म पर लगे इंडिकेटर के अनुसार यात्री ट्रेन में सवार होने के लिए खड़े थे। लेकिन, जब ट्रेन आयी तो इंडिकेटर में बताए जा रहे पोजीशन के अनुसार बोगी नहीं लगी। बोगी खोजने के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। यात्रियों के अनुसार ट्रेन पांच मिनट रुकी इतने समय में अधिकतर यात्री अपनी बोगी ही खोजते रहे। यात्रियों ने बताया कि इंडिकेटर पर बताए जा रहे बोगी पोजीशन से चार बोगी के फासले पर ट्रेन लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि जंक्शन पर इंडिकेटर आईएफसी बोगी के आधार पर लगा हुआ है जबकि अब सभी ट्रेन में एलएचबी बोगी है। इस कारण बोगी के पोजीशन में कभी-कभी अंतर आ जाता है।

अन्य समाचार