जगह बदल कर पुलिस करेगी गाड़ियों की जांच

मुजफ्फरपुर। का.सं.

लूट व छिनतई की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जगह बदल नियमित रूप से जांच अभियान चलाएगी। जांच अभियान के लिए पुलिस विशेष रणनीति पर जोर देगी। इस संबंध में शनिवार को पुलिस कार्यालय में सिटी एसपी राजेश कुमार ने शहरी क्षेत्र के थानेदारों के साथ बैठक की। सिटी एसपी ने थानेदारों से कहा कि शहर में जहां-जहां चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, वहां पर जांच जारी रखें। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी जांच अभियान चलाएं। दारोगा व जमादार को जगह बदल-बदल कर जांच अभियान चलाने का निर्देश दें। बिना नंबर की बाइक, ट्रिपल लोडिंग व संदिग्ध पर कार्रवाई करे। डिक्की और बैग की तलाशी जरूर लें। जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने पर जोर दिया गया। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कुर्की व वारंट के निष्पादन पर जोर दिया गया। समय पर चार्जशीट व केस डायरी सौंपने का निर्देश दिया गया।

अन्य समाचार