भारत में बंद होने वाली है यह पेमेंट एप्प, जल्द निकाल लें अपने पैसे

गैजेट डैस्क: कोविड-19 के कारण भारत में वैसे तो डिजिटल पेमेंट्स को काफी बढ़ावा मिला है, लेकिन अब एक डिजिटल पेमेंट एप्प ने देश में अपनी सर्विस को बंद करने का ऐलान कर दिया है। डिजिटल पेमेंट एप्प PayPal का स्थानीय संचालन बंद होने वाला है ऐसे में हम आपको यह सलाह देंगे कि इस एप्प में से अपने पैसे जल्द निकाल लें, क्योंकि अब आप देश में इस एप्प से किसी भी प्रकार की खरीदारी नहीं कर पाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस एप्प ने अपनी पेमेंट सर्विस को एक अप्रैल से बंद करने का ऐलान किया है, लेकिन आप इंटरनेशनल पेमेंट करने के लिए PayPal का उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दें कि PayPal दुनियाभर के करीब 190 देशों में अपनी सर्विस देती है और इस एप्प के लगभग 100 मिलियन अकाउंट मेंबर हैं।

अन्य समाचार