एंबुलेंस चालकों के विवाद में तड़पता रहा एसएनसीयू से रेफर नवजात

लखीसराय । सदर अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू से गंभीर रूप से बीमार तीन दिन के एक नवजात बच्ची को रविवार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, रेफर किया गया। नवजात शिशु के स्वजनों ने वहीं दीवार पर दर्ज एंबुलेंस के दो नंबरों पर कॉल किया। इसके बाद वहां दो निजी एंबुलेंस पहुंच गई। इसके बाद बीमार शिशु को ले जाने के लिए दोनों एंबुलेंस के चालक आपस में झगड़ने लगा। इस कारण एक घंटा तक वहां हंगामा होता रहा। शहर के नया बाजार निवासी राजबिहारी एवं सोनू कुमार ने बताया कि उसकी बहन ने गत शुक्रवार को सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दी। नवजात के कमजोर रहने के कारण उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। रविवार को उसकी हालत खराब हो गई। डॉक्टरने बच्ची को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया। इसके बाद उसने एसएनसीयू के मुख्य द्वार की दीवार पर कागज में लिखकर चिपकाए हुए एंबुलेंस संचालक के दो मोबाइल नंबर पर कॉल किया। कुछ देर बाद एक एंबुलेंस आई और उसके चालक नवजात को उसपर लाद ही रहा था कि एक अन्य एंबुलेंस वहां पहुंच गई। इसके चालक पहले पहुंचे एंबुलेंस चालक को नवजात को उतारकर अपने एंबुलेंस पर लादने के लिए दबाव डालने लगा। इसको लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। इस कारण एक घंटा से अधिक समय तक गंभीर रूप से बीमार नवजात तड़पती रही। अंत में पहले पहुंची एंबुलेंस के चालक मरीज को पटना ले गए। जानकारी हो कि अस्पताल में एंबुलेंस एवं निजी अस्पतालों का दलाल सक्रिय है। इधर सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती ने जानकारी से इन्कार करते हुए कहा कि यदि अस्पताल की दीवार पर निजी एंबुलेंस का नंबर दर्ज है तो उसे हटाया जाएगा।

डुमरी हॉल्ट पर ट्रेन की चपेट में आकर शिक्षक की मौत यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार