आज से स्कूलों में बजेगी कक्षा छह से आठ की घंटी

लखीसराय । कोरोना काल में बंद निजी एवं सरकारी मध्य विद्यालयों में दस माह बाद आठ फरवरी सोमवार से कक्षा छह से आठ की घंटी बजेगी। जिले के 412 मध्य विद्यालय और 150 से अधिक निजी विद्यालयों में कक्षाएं संचालित होगी। इससे पहले कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों की परामर्श कक्षा चल रही थी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और सिविल सर्जन को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए विद्यालयों में कक्षाओं के लिए पठन-पाठन शुरू करने को कहा है। रविवार को इसे लेकर निजी विद्यालयों में साफ-सफाई का काम किया गया ताकि अगले दिन से कक्षा शुरू की जा सके। विद्यालय में किसी भी तरह का कार्यक्रम एवं आयोजन नहीं होगा। ----


शिक्षक और छात्रों को मास्क पहनना होगा अनिवार्य
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार छात्रों की कुल क्षमता की 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन रहेगी तथा शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी। इस प्रकार किसी भी कार्य दिवस पर किसी भी कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति नहीं होगी जबकि शिक्षक पूर्ण क्षमता के साथ उपस्थित होंगे। इसके अलावा इन कक्षाओं के बच्चों को दो मास्क जीविका के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विद्यार्थी एवं विद्यालय के कर्मी जो कार्य पर आएंगे उन्हें नियमित रूप से मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है। विशेषकर उस समय जब वह वर्ग कक्ष में होंगे या समूह में कोई कार्य करते रहेंगे तो शिक्षकों को मास्क पहनना आवश्यक होगा। विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों को घर से ही पका-पकाया खाना लाने का निर्देश देने के अलावा साफ-सफाई के स्थल पर साबुन एवं साफ पानी की उपलब्धता होनी चाहिए। शौचालय की नियमित अंतराल पर सफाई पर का निर्देश दिया गया है। ----
बालिका विद्यापीठ में भी शुरू होगी पढ़ाई
बालिका विद्यापीठ के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नए निर्देश के आलोक में सोमवार से विद्यालय में कक्षा छह से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। विद्यालय संचालन में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जाएगा। पूर्व से कक्षा नौ का संचालन और कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षा जारी है। गाइड लाइन के अनुसार पहले दिन कक्षा छह से आठ की छात्राओं को बुलाया गया है। उधर डीएवी लखीसराय के प्राचार्य प्रशांत गिरी ने बताया कि प्रबंधन द्वारा गाइडलाइन नहीं आया है। निर्देश प्राप्त होते ही कक्षा संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार