अब आधार से जुड़ी 35 सेवाएं आपके स्मार्टफोन पर, बस क्लिक करते होंगे कई बड़े-बड़े काम

आपका मोबाइल फोन बहुत काम की चीज है. यह सिर्फ बात करने और चैट करने के लिए नहीं है. इसका इस्तेमाल बहुत व्यापक है, खासकर जब आधार से जुड़ी सेवाएं लेनी हों. ई-आधार को डाउनलोड करने, उसका स्टेटस अपडेट करने या आधार केंद्र का पता लगाने जैसे कई काम हैं, जिसकी सुविधा हमारे स्मार्टफोन पर मिलती है. आधार से जुड़ी तकरीबन 35 योजनाएं हैं जिसे अपने स्मार्टफोन पर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

इसके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एम-आधार (mAadhar) मोबाइल ऐप जारी किया है. इस ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर एक साथ कई सुविधाएं पाई जा सकती हैं. आज लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है. ऐसे में एम-आधार ऐप डाउनलोड कर आधार से जुड़ी कई सुविधाएं आसानी से मिल सकती हैं. इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके पास हमेशा आधार की एक सॉफ्ट कॉपी मौजूद रहेगी, इसके लिए आपको अपने साथ आधार की हार्ड कॉपी ले कर चलने की जरूरत नहीं है.
12 अलग भाषाओं में ऐप
इस ऐप के साथ भाषा की भी कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि देश की भाषाई विविधता को देखते हुए 12 अलग-अलग भाषाओं में यह ऐप हमें सुविधा देता है. इसके अलावा अंग्रेजी भाषा तो है ही. हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में एम-आधार की सुविधा ली जा सकती है. यह ऐप डाउनलोड होते ही यूजर से उसकी भाषा के बारे में पूछता है और उसी के हिसाब से काम करता है.
ऐप पर कई सुविधाएं
आधार से जुड़ी सभी सुविधाएं अपने स्मार्टफोन पर पाई जा सकती हैं जिनमें आधार कॉपी को डाउनलोड करने, री-प्रिंट के लिए ऑर्डर करने, एड्रेस अपडेट, ऑफलाइन ईकेवाईसी डाउनलोड, क्यूआर कोड दिखाना या स्कैन करना, आधार का वेरीफिकेशन, मेल या ईमेल का वेरीफिकेशन, यूआईडी या ईआईडी प्राप्त करना और एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए रिक्वेस्ट भेजने जैसे काम इसमें शामिल हैं. आधार से जुड़ी ऑनलाइन रिक्वेस्ट को भी इसके जरिये चेक कर सकते हैं.
Get more than 35 Aadhaar services like download eAadhaar, update status, locate Aadhaar Kendra etc. on your smartphone. Download the #mAadhaarApp from:https://t.co/62MEOf8J3P (Android)https://t.co/GkwPFzM9eq (iOS) pic.twitter.com/wTei36WCpw
— Aadhaar (@UIDAI) February 8, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
लॉक-अनलॉक की सुविधा
एम-आधार के जरिये आधार होल्डर अपने यूआईडी या आधार नंबर को जब चाहे लॉक या अनलॉक कर सकता है. आधार के साथ बायोमेट्रिक डाटा जुड़ा होता है जो काफी संवेदनशील होता है. ऐप में बायोमेट्रिक लॉकिंग सिस्टम को एक बार इनेबल कर लें तो जब तक आप उसे अनलॉक नहीं करेंगे, उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी अहम है. जब आधार इस्तेमाल में न हो तो इसे लॉक करके रखनी की सलाह दी जाती है. ओटीपी की सुविधा भी ली जा सकती है. इस ऐप के बिना आपको एसएमएस के जरिये ओटीपी प्राप्त होता है जो असुरक्षित भी हो सकता है. लेकिन एम-ऐप से आप डायरेक्ट ओटीपी उसी ऐप पर पा सकेंगे.
क्यूआर कोड स्कैनिंग में मदद
आधार अपडेट रिक्वेस्ट के बाद आप आधार प्रोफाइल डाटा को अपडेट कर सकते हैं. ऐप के सहारे आप क्यूआर कोड और ईकेवाईसी डाटा को शेयर कर सकते हैं. किसी भी सरकारी काम में पेपरलेस वेरीफिकेशन के लिए इसकी मदद ली जा सकती है जिसमें पासवर्ड से सुरक्षित ईकेवाईसी और क्यूआर कोड को भेजा जा सकता है. एम-आधार की मदद से यूजर मल्टीपल (3 तक) प्रोफाइल बना सकता है.
अपने प्रोफाइल सेक्शन में एक ही मोबाइल नंबर से मल्टीपल प्रोफाइल बना सकते हैं. एसएमएस पर भी आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं जब आपके मोबाइल का नेटवर्क न भी हो. इसके लिए आपको एसएमएस की परमिशन देनी होती है. आधार का नजदीकी एनरॉलमेंट सेंटर कहां है, एम-ऐप के जरिये आसानी से पता कर सकते हैं.
क्या है वो योजना जिसके तहत सरकार दे रही है 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन

अन्य समाचार