Xiaomi का Mi 11 आज होगा लॉन्च, लॉन्चिंग से पहले कीमत और फीचर्स हुए लीक

चाईनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शियोमी का आज Mi 11 स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी का ये फ्लैगशिप फोन चीन में 28 दिसंबर को लॉन्च हो चुका है। अब चाईनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी इसे इंटरनेशनल बाज़ार में लाने के लिए तैयार है। बता दें कि लॉन्च से पहले शियोमी Mi 11 स्मार्टफोन की फीमत और स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। Mi 11 के यूरोपियन बाज़ार की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक Mi 11 की कीमत EUR 799 (करीब 69,800 रुपये) से शुरू हो सकती है, जो कि इसके 8GB+128GB वेरिएंट के लिए होगी। वहीं इसके 8GB+256GB वेरिएंट को EUR 899 (78,500 रुपये) में पेश किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो Mi 11 में 6.81 इंच का 2K AMOLED पैनल डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आ सकता है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। ये फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए Xiaomi Mi 11 में 4600mAh की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है, जो Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

अन्य समाचार