Samsung का Galaxy F62 स्मार्टफोन 15 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च

साउथ कोरियाई कंपनी Samsung का Galaxy F62 स्मार्टफोन 15 फरवरी को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। सैमसंग ने ई-कॉमर्स वेबसाइड फ्लिपकार्ट पर फोन का ऑफिशियल टीज़र पेश कर दिया है। फ्लिपकार्ट पेज से पता चला है कि गैलेक्सी F62 में क्वाड रियर कैमरा (quad camera setup) दिया जाएगा। सैमसंग ने फोन को लेकर ज़्यादा डिटेल नहीं शेयर की है। टीज़र में सैमसंग गैलेक्सी F62 के डिज़ाइन भी सामने आये है। देखा जा सकता है कि आने वाले फोन में इनफिनिटी-O होल पंच डिस्प्ले और स्क्वैर शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसे लेकर कई जानकारी लीक हो चुकी हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी f62 में 7000mAh बैटरी इसका सबसे खास फीचर होगा। फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए फोन की कीमत 25 हज़ार रुपये के आसपास रख सकती है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर फोन में One UI 3.1 दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि ये एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के से लैस हो सकता है। फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है। सेल्फी कैमरे के तौर पर फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

अन्य समाचार