एक हजार अथवा दो माह का विद्युत बिल बकाया रहने पर कटेगा कनेक्शन

लखीसराय । दो माह से अधिक अथवा एक हजार रुपये से अधिक बकाया विद्युत बिल की शत-प्रतिशत वसूली के लिए विभाग द्वारा सोमवार से फरवरी माह तक अभियान शुरू किया गया है। जिले के सिर्फ शहरी क्षेत्र में बकाया विद्युत बिल की वसूली को लेकर 16 टीमों का गठन किया गया है। इसमें लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के लिए आठ एवं बड़हिया नगर पंचायत के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। सोमवार से सभी 11 टीमें विद्युत बिल वसूली करने में जुट गई है। सोमवार को सभी टीमों ने अभियान चलाकर करीब तीन लाख रुपये की वसूली की। कार्यपालक विद्युत अभियंता अभय कुमार रंजन ने बताया कि जिले के सिर्फ शहरी क्षेत्र में 7,400 विद्युत उपभोक्ताओं के यहां दो माह से अधिक का विद्युत बिल बकाया है। इसमें नगर परिषद लखीसराय में 5,800 एवं बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र में 1,600 विद्युत उपभोक्ताओं के यहां दो माह से अधिक का विद्युत बिल बकाया है। उन्होंने कहा कि बकाया विद्युत बिल वसूली को लेकर फरवरी माह तक अभियान चलाया जाएगा। एक बार में राशि जमा करने में सक्षम नहीं रहने वाले उपभोक्ता फरवरी माह तक में किस्तों में भी बिल जमा कर सकते हैं। फरवरी माह तक दो माह अथवा एक हजार रुपये बकाया विद्युत बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेद कर संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जमा करने के लिए भी स्थल निर्धारित किया गया है। हलसी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता पॉवर हाउस कैंदी में, चानन क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता पॉवर हाउस मननपुर में एवं कजरा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता पॉवर हाउस कजरा में विद्युत बिल जमा कर सकते हैं।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार