पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ के खिलाफ निदा प्रस्ताव

जमुई। सोमवार को प्रखंड प्रमुख शीला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की आपात बैठक स्थानीय किसान भवन में हुई। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से नौ सूत्री प्रस्ताव को सदन में मंजूरी दी।

बैठक में बताया गया कि 16 जनवरी 2021 तथा 4 फरवरी 2021 को पंचायत समिति की आपात बैठक बुलाने के लिए बीडीओ को प्रमुख द्वारा निर्देशित किया गया था, लेकिन उन्होंने दोनों पत्रों की अवहेलना की। जिसके कारण संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई और बैठक बुलानी पड़ी। पंचायत समिति सदस्यों के साथ बीडीओ द्वारा दु‌र्व्यवहार किए जाने का मामला उठाया गया। बैठक में सदस्यों ने यह भी बताया कि बीडीओ को नियम-कानून की जानकारी नहीं रहने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए उनका स्थानांतरण अतिशीघ्र किया जाए। पंचायत समिति द्वारा पंचम एवं 15 वें राज्य वित्त आयोग से पूर्ण की गई योजनाओं का भुगतान लंबित रहने का मामला भी उठाया गया तथा पंचायत समिति द्वारा पारित व चयनित मद की योजनाओं का शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर कार्य प्रारंभ किया जाए। पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से सोनो में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों, कृषि सलाहकारों व कृषि समन्वयकों को स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों का भुगतान किए जाने की मांग उठाई गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पंचम एवं 15 वें राज्य वित्त आयोग की राशि से पंचायतवार योजनाएं ली गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सहित मुखिया जमादार सिंह, गेना मांझी, गणेश तुरी, जुली देवी, पतली देवी, मीना देवी, अजय कुमार सिंह, पंसस चंद्रकिशोर राम, दिनेश यादव, बढहु सोरेन, इसराईल अंसारी, जयमंती देवी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार