महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

सीतामढ़ी। बथनाहा नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल चौक के समीप सोमवार की देर शाम गंभीर रूप से जख्मी एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर की ठोकर से महिला के जख्मी होने की बात कही गई जिसके बाद इलाज के लिए शहर के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव निवासी सचिदानंद पाठक की पुत्री सोनी कुमारी (28) के रूप में की गई है। उधर, इस मामले में स्वजनों का आरोप है कि ससुरालियों द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से आत्महत्या करार देने की साजिश रची गई। मृतिका के पिता ने मेहसौल पुलिस को दिए बयान में ससुर बीएन झा, पति राकेश कुमार एवं सास सहित चार को नामजद किया है। मेहसौल ओपी प्रभारी मोहसिर रजा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों के संबंध में कोई बताने की बात कही है।इस घटना से स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पिता सचिदानंद पाठक ने बताया कि सोनी की शादी 2009 के मई माह में मानेचौक गांव निवासी बिदेश्वर झा के पुत्र राकेश कुमार के साथ की थी। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक ठाक रहा। कुछ दिनों बाद व्यवसाय करने को लेकर ससुरालियों द्वारा पांच लाख रुपये मांगा जाने लगा। इसके लिए सोनी को प्रताड़ित किया जाता। जिसके कारण सोनी अपने मायके में रहने लगी। 2013 में उसने एक पुत्री को जन्म दिया। इस बीच पति राकेश उसे लेकर राजस्थान के भिलबारी चला गया। जहां पर सोनी ब्यूटी पार्लर संचालित करती थी। राकेश खुद भी एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करता था। दोनों का दांपत्य जीवन ठीक ठाक चल रहा था। विगत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान पति की नौकरी के साथ ही व्यवसाय भी बंद हो गया। राकेश उसे लेकर पिता के घर डुमरा आ गया। कुछ दिन बाद फिर पांच लाख रुपये की मांग ससुराली करने लगे। सोनी अपने स्वजनों को ये बात बताती रही। इसके बाद सोनी को मायके बुला लिया गया। एक वर्ष पूर्व सोनी अपने पिता से सहयोग लेकर मेहसौल ओपी क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर संचालित करने लगी। पति राकेश उसे पुन: अपने घर यह विश्वास दिलाकर ले गया कि उसके साथ कोई बुरा सलूक नहीं होगा। नवंबर माह में फिर ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित किया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई। सोनी मोबाइल से स्वजनों को ये बातें बताई। स्वजन इस मामले के निपटारे के लिए आपस मे विचार-विमर्श कर रहे थे। इसी बीच यह घटना सामने आई है।

पैक्स चुनाव को लेकर चुनाव चिह्न का आवंटन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार