सेफ इंटरनेट डे: सिर्फ 2 मिनट में पढ़िए साल भर सुरक्षित रहने का तरीका, यह दिन दोबारा नहीं आएगा

अपने एंड्राइड स्मार्टफोन को साइबर क्रिमिनल से कैसे बचाएं

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन केवल गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि गूगल प्ले प्रोटेक्ट सर्विस सभी मोबाइल एप्लीकेशन को स्कैन करके यह सुनिश्चित करती है कि संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड फोन के लिए सुरक्षित है अथवा नहीं। इसके अलावा जब भी आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो कृपया ध्यान दें कि वह आपसे किस प्रकार की परमिशन मांग रहा है। डाउनलोड के बाद ok ok करते हुए आगे नहीं बढ़ना।
कैसे पता करें कौन-कौन से मोबाइल ऐप आपके फोन में एक्सेस कर पा रहे हैं
थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप डाउनलोड करते समय अक्सर वह आपसे आप की लोकेशन, कांटेक्ट, कैमरा, माइक्रोफोन और स्टोरेज का एक्सेस मांगते हैं। डाउनलोड करते समय आप ध्यान नहीं देते परंतु क्या आप जानते हैं यह काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि आपके मोबाइल की एक कॉपी मोबाइल ऐप संचालित करने वाले के पास पहुंच जाती है। वह लगातार अपडेट होती रहती है।
यह पता लगाने के लिए कि कौन-कौन से मोबाइल ऐप आपके फोन में एक्सेस कर पा रहे हैं, आपको सिर्फ इतनी सी प्रोसेस फॉलो करनी है।
अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
Apps & Notifications पर जाकर Advanced पर टैप करें।
अब App Permissions में एंटर करें।
यहां आपको दिखाई देगा कौन-कौन से मोबाइल एप आपके फोन में एक्सेस कर पा रहे हैं।
बच्चों के एंड्राइड मोबाइल फोन को कैसे कंट्रोल करें
गूगल का ऐंड्रॉयड+ फैमिली लिंक भी अच्छा पैरेंटल कंट्रोल ऑफर करता है। यह हुवावे, पिक्सल और सैमसंग सहित कई स्मार्टफोन्स पर भी उपलब्ध है। गूगल की यह सर्विस फैमिली लिंक ऐप में ऑफर की जा रही है। इस ऐप की मदद से आप तय कर सकते हैं कि आपके बच्चे कौन सी वेबसाइट या ऐप को कितनी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Family Link for parents Download करने के लिए
Google Family Link for children & teenagersDownload करने के लिए

अन्य समाचार