एप्पल स्मार्टवॉच महामारी पर काबू पाने में दिलाएगी सफलता, बताएगी यूजर में कोरोना के लक्षण हैं या नहीं

एप्पल वॉच कोविड-19 के लक्षणों का पता लगाने में भी सक्षम है। न्यूयॉर्क स्थित माउंट सिनाई अस्पताल के शोधकर्ताओं ने बताया कि एप्पल वॉच कोविड लक्षणों का पता लगाने वाले पारंपरिक तरीको की तुलना में काफी पहले लक्षणों की पहचान कर सकती है।

स्टडी में सामने आया कि एप्पल वॉच द्वारा मापी गई यूजर की हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV) में सूक्ष्म परिवर्तन से भी कोविड-19 की शुरुआत का संकेत 7 दिन पहले तक दे सकती है। वॉच उन लोगों की भी पहचान करने में सक्षम थी जिनमें लक्षण हैं।
शोधकर्ताओं ने कहा कि संक्रमित होने से पहले ही बीमार लोगों की पहचान करने का एक तरीका विकसित करना से कोविड-19 पर काबू पाने में सफलता मिल सकती है।
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()} .@IcahnMountSinai and Boehringer Ingelheim collaborate on first study to evaluate nintedanib in patients with fibrosing ILD following #COVID19 infection: https://t.co/YUpVRjLPjh #MountSinaiNews pic.twitter.com/W3XFNAW0W9 — Icahn School of Medicine at Mount Sinai (@IcahnMountSinai) February 8, 2021
.@IcahnMountSinai and Boehringer Ingelheim collaborate on first study to evaluate nintedanib in patients with fibrosing ILD following #COVID19 infection: https://t.co/YUpVRjLPjh #MountSinaiNews pic.twitter.com/W3XFNAW0W9
माउंट सिनाई के इकॉन स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर और स्टडी के को-ऑथर जही फहाद, प्रोफेसर ने कहा कि 'यह तकनीक हमें न केवल स्वास्थ्य परिणामों को ट्रैक और पूर्वानुमान लगाने की अनुमति देती है, बल्कि समय पर और रिमोटली तरीके से संक्रमित का पता लगाने की भी सुविधा देती है, क्योंकि कोविड-19 में लोगों से दूरी बनाए रखना बेहदस जरूरी है।

अन्य समाचार