Nokia 3.4, Nokia 5.4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन

Nokia 5.4, Nokia 3.4 Launched in India: एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नोकिया ने भारत में 2 नए फोन नोकिया 5.4 और नोकिया 3.4 लॉन्च किए हैं.

नोकिया 5.4 क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जबकि नोकिया 3.4 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हैं और दोनों में ही सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है.
Nokia 5.4, Nokia 3.4: भारत में कीमत
Nokia 5.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. यह फोन डस्क और पोलर नाइट कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसकी सेल 17 फरवरी से Flipkart और Nokia India वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी.
Nokia 3.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, जो कि चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन के साथ आता है. फोन की प्री-बुकिंग नोकिया वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, जबकि असल सेल 20 फरवरी से शुरू होगी. इसे आप Nokia वेबसाइट, Amazon, Flipkart और प्रमुख रीटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं.
Nokia 5.4: स्पेसिफिकेशन
Nokia 3.4: स्पेसिफिकेशन

अन्य समाचार