Samsung Galaxy M31s में आया एंड्रॉयड 11 अपडेट, जानिए अब फोन में क्या होगा खास

Samsung Galaxy M31s में भी एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.0 का अपडेट देना शुरू हो चुका है। इस अपडेट को सैमसंग कंपनी ने पिछले महीने जारी किया था। तब से इस अपडेट को लगातार सभी सैमसंग के स्मार्टफोन्स में एक-एक दिया जा रहा है। इस लिस्ट में अब Samsung Galaxy M31s का नाम भी जुड़ गया है। इस फोन को भी अब सैमसंग कंपनी ने नए अपडेट से लैस कर रही है।

सैमसंग के इस फोन में आया अपडेट
Samsung Galaxy M31s में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.0 का अपडेट लेटेस्ट February 2021 security patches के साथ आ रहा है। आपके पास भी अगर सैमसंग का यह स्मार्टफोन है तो उसमें ये लेटेस्ट अपडेट आ चुका होगा। अगर इस अपडेट का नोटिफिकेशंस आपके फोन में नहीं आया है तो आप पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर सिस्टम अपडेट में जाएं और फिर वहां से अपडेट आया है या नहीं वो चेक करें अगर ना आया हो तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
नए अपडेट के बाद क्या होगा
आपको बता दें कि सैमसंग स्मार्टफोन का यह एक काफी बड़ा अपडेट है और इसके आने के बाद सैमसंग कंपनी के इस स्मार्टफोन Samsung Galaxy M31s में कई खास फीचर्स जुड़ जाएंगे और पहले के कई फीचर्स पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएंगे। इस अपडेट के जरिए सैमसंग के स्मार्टफोन में चैट बबल्स, वन टाइम पर्मिशन फॉर लोकेशन, माइक्रोफोन, स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल, कॉनजेर्वेशन नोटिफिकेशंस जैसी कई खास चीजों की सुविधा इस फोन के यूज़र्स को मिलनी शुरू हो जाएगी।
इस फोन में आएंगे खास फीचर्स
One UI 3.0 specific changes के जरिए आपको इस फोन में नोटिफिकेशंस शेड, न्यू सिस्टम एनिमेशन, एल्वेज़-ऑन-डिस्प्ले, लॉक स्क्रीन, अपडेटेड सिस्टम ऐप्स जैसी कई चीजें जुड़ेंगी। Samsung Galaxy M31s के फीचर्स के बारे में आपको कुछ खास बाते बताते हैं।
इस फोन के कुछ खास फीचर्स
Samsung Galaxy M31s में कंपनी ने 6.5 इंच की एमोलेड डिस्प्ले कंपनी ने दी है। इसके साथ यह फोन Exynos 9611 SoC चिपसेट के साथ आता है, जो इस फोन के प्रोसेसर के रूप में काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ इस फोन में कंपनी ने 6000 एमएएच की बैटरी भी दी है, जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
source: gizbot.com

अन्य समाचार