JEE Main Admit Card 2021: डेट हुई कंफर्म, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड, कैसे करें डाउनलोड

JEE Main Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस 2021 की फरवरी सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की डेट कंफर्म कर दी है. अब JEE Main 2021Admit Card 14 फरवरी को जरी किया जाएगा.

JEE Main Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली JEE Main 2021 परीक्षा का Admit Card अब 14 फरवरी को जारी किया जाएगा. JEE Main Admit Card 2021 जारी करने के संबंध में ऑफिशियल नोटिस एनटीए की आधिकारिक पोर्टल पर उपलोड कर दिया गया है. इस ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक़ JEE Main 2021 परीक्षा फरवरी सेशन के एडमिट कार्ड एनटीए के आधिकारिक परीक्षा पोर्टल पर 14 फरवरी को जारी किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स JEE Main 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा में शामिल होने जा रहे है वे 14 फरवरी को JEE Main Admit Card 2021 जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे.
जेईई मेन 2021 {JEE Main 2021} फरवरी सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साल भर में 4 चरणों में जेईई मेन परीक्षा 2021 का आयोजन करेगी. पहला चरण 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना है. इसके बाद एग्जाम का सेकेंड राउंड 15-18 मार्च, 2021 तक चलेगा. तीसरा राउंड 27-30 अप्रैल और चौथा राउंड 24-28 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा.
CBSE CTET 2021 Answer Key: आज जारी हो सकती है सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा की आंसर की, ctet.nic.in पर मिलेगी आंसर की और रिस्पांस शीट
NTA JEE Main Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
UP Teacher Recruitment: यूपी के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 1894 पदों पर भर्ती की समय सारणी जारी, जानिए कब है परीक्षा

अन्य समाचार