राशन कार्ड में आधार सीडिग का आखिरी मौका

जमुई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अधीन लक्षित जन वितरण प्रणाली के लाभुकों को राशन कार्ड में आधार सीडिग का आखिरी मौका दिया गया है।

एसडीओ प्रतिभा रानी ने कहा कि 31 मार्च तक जिस राशन कार्ड के सभी सदस्यों की आधार सीडिग नहीं होगी उस राशन कार्ड को ब्लॉक करते हुए खाद्यान्न की आपूर्ति रोक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी राशन कार्डधारी अपने कार्ड पर अंकित सभी सदस्यों की नि:शुल्क आधार सीडिग नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां उपलब्ध पीओएस मशीन के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए दो चरण में कुल चार दिन निर्धारित किए गए हैं। आधार सीडिग के लिए प्रथम चरण में 15 और 16 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि द्वितीय चरण में 24 और 25 फरवरी को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकान पर आधार सीडिग का कार्य किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आधार सीडिग के लिए निर्धारित तिथि को खाद्यान्न का वितरण स्थगित रहेगा तथा जिन कार्डधारियों ने पूर्व से आधार सीडिग करा लिया है उन्हें दोबारा कराने की आवश्यकता नहीं है। गौरतलब हो कि जमुई में बड़ी संख्या में कार्डधारी एवं उसके परिवार के सदस्यों का आधार सीडिग नहीं हो सका है। बताया तो यह भी जाता है कि संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा फर्जी राशन कार्ड व सदस्यों की सूची तैयार करवा कर स्थानीय आपूर्ति पदाधिकारियों के तालमेल से खाद्यान्न का गड़बड़ घोटाला किया जा रहा था। लिहाजा इस बात की संभावना कम ही है कि वाजिब कार्ड धारी या फिर उसके परिवार के सदस्य आधार सीडिग से वंचित होंगे। बहरहाल इस आखिरी अवसर के बाद यह साबित हो जाएगा की जमुई में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कितने फर्जी लाभुक के नाम पर गड़बड़झाला किया जा रहा था।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार