चौकीदार को दांत काटकर भाग निकला शराब कारोबारी

छपरा। छपरा शहर के मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा साढ़ा ढाला मोहल्ला में छापेमारी कर देसी शराब के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक थाना लाने के दौरान चौकीदार के हाथ में दांत काट कर उसकी गिरफ्त से निकलकर भाग निकला। जबकि दो शराब कारोबारियों को पुलिस थाना लायी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा साढ़ा ढाला के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब भट्टी को ध्वस्त कर देसी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया। जिसमें से एक कारोबारी चौकीदार उपेंद्र मांझी के हाथ को दांत से काटकर उसकी गिरफ्त से आजाद होकर भाग निकला। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला के दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान देसी शराब के सात भट्ठियों को ध्वस्त की गई। वहीं छापेमारी के दौरान करीब 1500 लीटर अ‌र्द्ध निर्मित शराब नष्ट की गई। मौके से 800 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। इस दौरान तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें से एक धंधेबाज चौकीदार के हाथ में दांत काटकर भाग निकला। दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनको जेल भेजा जा रहा है। वहीं तीसरे धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज साढ़ा ढाला निवासी मुकेश कुमार एवं सूरज नट हैं।
सारण के सरकारी स्कूलों में 10 हजार सेवानिवृत्त शिक्षक होंगे बहाल यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार