छापेमारी में दस लीटर देसी शराब बरामद



संसू, रानीगंज(अररिया):रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट पंचायत के वार्ड संख्या नौ गीतवास गांव में बुधवार की संध्या दो शराब विक्रेता के घर से दस लीटर देशी शराब बरामद करने में रानीगंज पुलिस को सफलता मिली है। दोनों शराब विक्रेता आपस में भाई हैं। पुलिस को देखते ही दोनों भाई घर छोड़ कर भाग गए। विधिवत तलाशी के दौरान दोनों भाइयों के घर से पांच-पांच लीटर शराब जब्त किया गया है। संबंधित मामले को लेकर थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि गीतवास वार्ड संख्या नौ निवासी रामू मंडल के दोनों पुत्र फकीर मंडल व सखीचन्द मंडल द्वारा अपने घर में देशी शराब बेचने की सूचना मिली। संबंधित सूचना पर पुलिस बल के साथ तत्परता से दोनों भाइयों के घर छापामारी को लेकर पहुंचे थे। इसी बीच पुलिस को देखते ही फकीर मंडल व सखीचन्द मंडल अंधेरा का लाभ लेकर घर से भाग गए। मौके पर स्थानीय लोगों की मौजूदगी में दोनों घर की विधिवत तलाशी ली गयी। इस दौरान सखीचन्द मंडल के घर से एक गैलन में पांच लीटर व फकीर मंडल के घर से पांच लीटर सहित कुल दस लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 40/21 दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मालूम हो कि शराब बंदी कानून लागू होने के बावजूद भी गीतवास वार्ड संख्या नौ में आधा दर्जन से अधिक शराब कारोबारी सक्रिय हैं। इतना ही नहीं इस गांव में प्रतिबंधित कफ सिरफ कोरेक्स की बिक्री भी खूब होने की चर्चा आम है। नियमित तौर पर गांव के बीचों बीच शराब कारोबारियों के कथित आतंक व शराबियों के असामाजिक करतूत से ग्रामीण तंग हो चुके हैं। महीनों पूर्व ग्रामीणों ने संबंधित शराब कारोबारी के नाम चिहित कर थानाध्यक्ष को कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था। इसमें दोनों भाइयों के नाम भी संबंधित आवेदन में अंकित है। पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार