अब मोबाइल पर देखें किसी भी जमीन का खतियान, जानें स्टेप-बाई-स्टेप

अब मोबाइल पर देखें किसी भी जमीन का खतियान, जानें स्टेप-बाई-स्टेप।

1 .मोबाइल में खतियान देखने के लिए आप बिहार भूमि का एप्प डाऊनलोड कर सकते हैं या फिर गूगल में जा कर भी देख सकते हैं।
2 .आप गूगल में जा कर बिहारभूमि (Biharbhumi) वेब पोर्टल को सबसे पहले सर्च करें।
3 .आप इस वेबसाइट से खसरा विवरण, जमीन किसके नाम है, किस्म जमीन, रकबा आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
4 .बिहारभूमि के वेब पोर्टल पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने जिला का नाम सलेक्ट करना होगा। फिर ब्लॉक और मौका को भी सलेक्ट करना होगा।
5 .अब आपके सामने नामों की लिस्ट खुल जाएगी। उसमे आपको अपना नाम सलेक्ट कर क्लिक करना होगा।
6 .जैसे ही आप नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने जमीन का जमाबंदी, खतियान दिखाई देगा। इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य समाचार