डिजाइनिंग एक्सपर्ट्स के लिए ये हैं फ्री ऑनलाइन प्रोजेक्ट डिजाइनिंग कोर्सेज

पूरी दुनिया के लोग रोज़ाना अनेक किस्म के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. हम यह भी अच्छी तरह से जानते हैं कि, प्रत्येक प्रोडक्ट की डिजाइनिंग और यूटिलिटी में बहुत विविधता होती है और हरेक व्यक्ति अपनी आवश्कता के अनुसार ही विभिन्न वस्तुएं खरीदता है और उनका उपयोग करता है. इसलिए हमारे देश के साथ-साथ विदेशों में भी प्रोडक्ट डिजाइनिंग एक सदाबहार करियर ऑप्शन है जिसमें काफी आशाजनक ग्रोथ स्कोप है.

दुनिया-भर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के डिजाइन डिपार्टमेंट्स में एक्सपर्ट प्रोडक्ट डिजाइनर्स की मांग हमेशा बनी रहती है. प्रोडक्ट डिजाइनिंग की फील्ड में आप फुटवियर डिजाइनर, डिजिटल डिजाइनर, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट डिजाइनर, वॉच डिजाइनर या एक्सेसरीज डिजाइनर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं. इसी तरह, आप चाहें तो विभिन्न कंसल्टिंग फर्म्स में भी जॉब ज्वाइन कर सकते हैं. सेरामिक्स में माहिर प्रोफेशनल्स के लिए पॉटरी, डेकोरेटिव पोर्सलिन, टेबल वेयर और सैनिटरी वेयर से संबंधित इंडस्ट्रीज में अनेक आकर्षक जॉब ऑफर्स उपलब्ध हैं. आजकल भारत सरकार ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर काफी बल दे रही है इसलिए, भारत में प्रोडक्ट डिजाइनर्स का महत्त्व भी निरंतर बढ़ रहा है.
प्रोडक्ट डिज़ाइनर का जॉब प्रोफाइल
ये पेशेवर रोज़मर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले सभी छोटे-बड़े प्रोडक्ट्स जैसेकि, जूते, घड़ियां, होम एप्लायंसेस, बच्चों के खिलौने, मोबाइल, कंप्यूटर, मेडिकल इक्विपमेंट्स और स्टाइलिस्ट होम/ ऑफिस फर्नीचर्स की उपयोगी डिजाइनिंग तैयार करते हैं ताकि इन प्रोडक्ट्स को खरीदने वाले कस्टमर्स के लिए ये प्रोडक्ट्स उपयोगी साबित हों. इन पेशेवरों के जॉब प्रोफाइल में संबद्ध प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग, मॉडलिंग, प्रोटोटाइपिंग और टेस्टिंग को शामिल किया जा सकता है.
डिजाइनिंग एक्सपर्ट्स के लिएप्रोजेक्ट डिजाइनिंग एक बहुत ही आकर्षक करियर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह आपको अच्छे पैकेज ऑफर करने के अलावा आपकी क्रिएटिविटी की प्रवृत्ति को भी संतुष्ट करता है. इसलिए, यहां आपके लिए प्रोजेक्ट डिजाइनिंग के कुछ सर्वश्रेष्ठ फ्री ऑनलाइन कोर्सेज पेश हैं.
फ्री ऑनलाइन प्रोजेक्ट डिजाइनिंग कोर्सेज
अब हम आपके लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध विभिन्न वेबसाइट्स और ऑनलाइन एजुकेशनल पोर्टल्स पर उपलब्ध कुछ प्रमुख फ्री ऑनलाइन प्रोजेक्ट डिजाइनिंग कोर्सेज की जानकारी पेश कर रहे हैं:
स्किल शेयर के फ्री ऑनलाइन प्रोडक्ट डिजाइनिंग कोर्सेज
यहां डिजाइनिंग एक्सपर्ट्स निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
• डिजिटल प्रोडक्ट डिज़ाइन: अंडरस्टैंडिंग इमोशनल डिज़ाइन • इंट्रो टू UX: फंडामेंटल्स ऑफ़ यूज़ेबिलिटी • मोबाइल ऐप डिज़ाइन फ्रॉम स्क्रैच विद स्केच 3 - पार्ट 1, 2 और 3• लाइफ एक्सपीरियंस डिज़ाइन: इंटरनेशनल डिज़ाइन फॉर दी करियर यू वांट • स्ट्रेटेजिक डिजिटल प्रोडक्ट डिज़ाइन • हैंड-डॉन डिज़ाइन्स टू डिजिटल पैटर्न्स
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन प्रोडक्ट डिजाइनिंग कोर्सेज
डिजाइनिंग एक्सपर्ट्स के लिए इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
• प्रोडक्ट डिज़ाइन एंड हेल्थ - TU डेल्फ्ट • प्रोडक्ट डिज़ाइन: दी डेल्फ्ट डिज़ाइन अप्रोच - TU डेल्फ्ट • प्रोडक्ट मैनेजमेंट - UMD, USMx• प्रिंसिपल्स ऑफ़ मैन्युफैक्चरिंग - MITx• ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन - GTx• डिजिटल प्रोडक्ट मैनेजमेंट - बोस्टन यूनिवर्सिटी
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन प्रोडक्ट डिजाइनिंग कोर्सेज
कोर्सेरा डिजाइनिंग एक्सपर्ट्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर कर रहा है:
• UI/ UX डिज़ाइन - कैलिफ़ोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्ट्स • इनोवेशन थ्रू डिज़ाइन: थिंक, मेक, ब्रेक, रिपीट - सिडनी यूनिवर्सिटी • इंटरेक्शन डिज़ाइन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी • यूजर एक्सपीरियंस रिसर्च एंड डिज़ाइन - मिशिगन यूनिवर्सिटी • न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट: डेवलप योर ओन प्रोडक्ट - टेकनियन - इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी • CAD एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग - ऑटोडेस्क • डिज़ाइन: क्रिएशन ऑफ़ आर्टिफैक्ट्स इन सोसाइटी - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी • डिजिटल प्रोडक्ट मैनेजमेंट - वर्जिनिया यूनिवर्सिटी • इंट्रोडक्शन टू यूजर एक्सपीरियंस डिज़ाइन - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी • यूजर इंटरफेस डिज़ाइन - मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी • ह्यूमन सेन्टर्ड डिज़ाइन: एन इंट्रोडक्शन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी • ब्रांड एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट - IE बिजनेस स्कूल
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

अन्य समाचार