Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, पंजाब से लेकर कश्मीर तक हिला, घरों से निकले लोग

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्‍तर भारत में शुक्रवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. पंजाब से लेकर जम्‍मू कश्‍मीर तक इसका असर देखने को मिला. रात में लगभग 10:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार अमृतसर, पंजाब में 6.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं. जबकि तजाकिस्तान में रात में 10.31 मिनट पर 6.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. चम्बा में लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 1 मिनट में दो बार झटके महसूस हुए.यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर... DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: News18 Hindi

अन्य समाचार