India में जल्द लॉन्च हो सकता है Micromax 5G Smartphone

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही भारत में 5G smartphone को लॉन्च करने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी 5G रेडी स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसकी जानकारी देते हुए माइक्रोमैक्स के को फाउंडर राहुल शर्मा ने यूजर्स के साथ एक वीडियो सेशन के दौरान कहा है कि वह जल्द ही किफायती 5G मोबाइल फोन को लॉन्च करेंगे। कंपनी माइक्रोमैक्स का पहला 5G मोबाइल फोन लॉन्च करने की लगातार कोशिश करने में लगी हुई है। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से लॉन्च के लिए कोई टाइमलाइन फिक्स नहीं किया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Note1 लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये (4GB + 64GB) है। वहीं इसके 4GB + 128 GB स्टोरेज वाले दूसरे मॉडल की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। दूसरी तरफ Micromax In 1b के 2 GB और 4 GB हैं, जो 32 GB और 64 GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आते हैं। इसके 2GB+4GB मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि यह फोन भी माइक्रोमैक्स का बजट फोन हो सकता है।

अन्य समाचार