Amazon 'एपल डेज' सेल: Valentine's Day पर गिफ्ट करें iPhone, आईफोन 12 मिनी पर मिल रही भारी छूट

एमेजॉन इंडिया (Amazon India) लेटेस्ट आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini), आईफोन 11 प्रो सीरीज और आईफोन 7 के साथ ही अन्य डिवाइस पर शानदार ऑफर्स की पेशकश कर रही है. कंपनी अपनी ‘एपल डेज’ सेल्स (Apple Day’s Sale) के तहत ग्राहकों के लिए नए ऑफर पेश कर रही है, जो कि 17 फरवरी तक चलेगी. एमेजॉन ने शनिवार को कहा कि ग्राहकों को 5,410 रुपये की छूट के साथ 64,490 रुपये की कीमत पर आईफोन 12 मिनी मिल सकता है. इसके अलावा आईफोन 11 प्रो (iPhone 11 Pro) 82,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.

कंपनी वेलेंटाइन-डे (Valentine’s Day) के लिए भी विशेष ऑफर लेकर आई है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) क्रेडिट कार्ड के साथ 9,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रहा है, जो कि 14 फरवरी तक मान्य होगा. एमेजॉन ने कहा, “एपल डेज के दौरान, ग्राहक आईपेड मिनी पर 6,000 रुपये तक की बचत करके लेटेस्ट एपल उत्पादों पर आकर्षक डील्स का आनंद ले सकते हैं और एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं.”
कंपनी ने बताया कि चार्जिंग केस वाले एयरपॉड्स 2,000 रुपये की छूट के साथ 12,490 रुपये में भी उपलब्ध होंगे. इसके अलावा नए पेश किए जा रहे ऑफर के साथ आईफोन 7 (32 जीबी) 6,000 रुपये की छूट के साथ 23,990 रुपये में मिलेगा.
iPhone 12 Mini में क्या है खास
आईफोन 12 मिनी में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है. इसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है. फोन में A14 बायोनिक चिप दी है. फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं. इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
आईफोन 12 प्रो मैक्स में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है. इसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है. इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है. ये 5X जूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
बिकने वाला है चाइनीज वीडियो ऐप TikTok, यह भारतीय कंपनी खरीदने की तैयारी में
धांसू ऑफर! मात्र दो रुपये में पाएं 1GB डेटा, ये कंपनी दे रही है और भी कई सुविधाएं
भारत में जल्द लांच होने जा रहा है Samsung Galaxy S21 FE, कम कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

अन्य समाचार