Amazon का ये ऐप कैमरे से यूजर की हरकत पर रखता है नजर, इस पेशे के लोगों को किया जा रहा ट्रैक

एमेजॉन (Amazon) की ओर से कथित तौर पर थर्ड पार्टी डिलीवरी ड्राइवरों (Third Party Delivery Draivers) को ट्रैक करने और उनके प्रदर्शन को मापने के लिए मेंटर नामक ऐप (Amazon Mentor App) का इस्तेमाल करने से प्राइवेसी संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं. शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है.

सीएनबीसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि एमेजॉन ने हालांकि ऐप को ड्राइवरों की सुरक्षा में सुधार के लिए एक डिवाइस कहा है. वहीं प्राइवेसी समर्थकों और ड्राइवरों का कहना है कि यह उनपर निगरानी रखने वाला डिवाइस है. यह ऐप्लिकेशन डिलीवरी सेवा (Delivery Service) के दौरान ड्राइवरों के व्यवहार की निगरानी करने के लिए एमेजॉन की मदद करती है. डिलीवरी ड्राइवरों को इसे डाउनलोड करके लगातार इसका उपयोग करना आवश्यक है. यह उन्हें एक स्कोर प्रदान करता है, जो उनके ड्राइविंग प्रदर्शन (Driving Performance) को मापता है.
एमेजॉन ने दी सफाई
हालांकि सीएनबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ डिलीवरी ड्राइवरों ने ऐप को आक्रामक पाया है और कहा कि वे कई बार ऐप के भीतर बग के कारण अपने मैनेजमेंट से अनुचित अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करते हैं. इस मुद्दे पर एमेजॉन के प्रवक्ता ने कहा, सुरक्षा एमेजॉन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमने अपने नेटवर्क में सुरक्षा तंत्र में लाखों डॉलर का निवेश किया है और हम नियमित रूप से ड्राइवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.
ये चिंताएं ऐसे समय में उठाई गई हैं, जब एमेजॉन ने इस महीने की शुरुआत में इस बात की पुष्टि की थी उसने अपने अनुबंधित डिलीवरी पार्टनर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली वैन में हमेशा चालू रहने वाला कैमरा पेश किया है. हालांकि ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के इस कदम से प्राइवेसी को लेकर संदेह जताया गया है.
(IANS इनपुट के साथ)
Airtel ने किया ग्राहकों को अलर्ट, कहा- अगर ऐसी गलती की तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Amazon 'एपल डेज' सेल: Valentine's Day पर गिफ्ट करें iPhone, आईफोन 12 मिनी पर मिल रही भारी छूट
भारत में जल्द लांच होने जा रहा है Samsung Galaxy S21 FE, कम कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

अन्य समाचार