नगर परिषद के विस्तार पर आपत्ति दर्ज

जहानाबाद । सदर प्रखंड के किनारी पंचायत भवन में शनिवार को मुखिया रजानती देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के ककड़िया, बुधन टाली, सलेमापुर, दाउदपुर, मखदुमपुर किनारी, रामपुर, गुलजारबाग, कुमारू विगहा, वर्माचक आदि गांवों से भीड़ संख्या में लोग शामिल हुए । मौके पर मुखिया ने कहा की सरकार का मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर नौ फरवरी को जिलाधिकारी के देख-रेख में किया गया था। जिसमें हम सभी पंचायत प्रतिनिधि आमंत्रित किए गए थे ।इस दौरान सरकार का जो मास्टर प्लान दिखाया गया था उससे हम सहमत नहीं हैं। इसलिए हम इस ग्रामसभा के माध्यम से अपने पंचायत के जनता को यह जानकारी दे देना चाह रहे हैं कि सरकार सिर्फ टैक्स बसूलने के लिए यह मास्टर प्लान तैयार किया है। किनारी पंचायत के गांवों को जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में आने से मजदूर- किसानों की सारी सुविधाएं खत्म हो जाएगी। कई तरह के अतिरिक्त टैक्स लागू कर दिए जाएंगे। कृषि कार्यों के लिए मिलने वाले खाद बीज से लेकर अन्य कई तरह की सब्सिडी बंद हो जाएगी। मजदूरों के लिए मनरेगा का काम बंद हो जाएगा,जमीन की खरीद-बिक्री महंगा होगा। मुखिया ने कहा कि


हमने अपना विरोध जिलाधिकारी के समक्ष भी दर्ज किया है और यह बातें जनता के बीच में रख रहे हैं। हमलोगों आम सभा की बातें जिलाधिकारी तक पहुंचाएंगे।इस दौरान पंचायत सेवक आविद इमाम, रोजगार सेवक कौशल कुमार,पैक्स अध्यक्ष अरविद चंद्रवंशी,पूर्व मुखिया अरुण सिंह यादव,पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी,कार्यपालक सहायक विवेक कुमार वार्ड पार्षद महेश दास,बैकुण्ठ सिंह,राजेश्वर प्रसाद,श्रीराम प्रसाद एवं उप मुखिया रजानती देवी समेत कई प्रमुख लोग शामिल थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार