Farmer Protest: Greta Thunberg से जुड़े टूल किट मामले में पहली गिरफ्तारी, युवती पर ये हैं गंभीर आरोप

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के दौरान स्वीडन की पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग की ओर से शेयर किए गए टूल किट मामले में देश में पहली गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बेंगलुरु से 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार कर लिया है।

var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}
Delhi Police Cyber Cell arrested 21-year-old climate activist Disha Ravi from Bengaluru on 13th February for her alleged role in spreading 'toolkit' related to farmers protest

दिशा रवि पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन से जुड़े उस टूल किट को एडिट करके उसमें कुछ सूचनाएं जोड़ी थीं। पूछताछ में दिशा ने माना कि उन्होंने टूल किट में कुछ जानकारी जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। गौरतलब है कि ग्रेट थनबर्ग की ओर से टूल किट शेयर करने के बाद किसान आंदोलन का समर्थन करने पर पुलिस ने 4 फवरी को अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इधर ट्वीटर ने ग्रेटा के उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था जिसमें टूलकिट के जरिए किसान आंदोलन से जुड़ी जानकारी शेयर थी।
क्या है टूलकिट: ग्रेट थनबर्ग ने सोशल मीडया पर इसे शेयर किया तब ये टूलकिट काफी चर्चा में आया था। दरअसल टूलकिट वो डाक्यूमेंट है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर समर्थन कैसे जुटाया जाए। किस तरह हैश टैग का इस्तेमाल किया जाए और प्रदर्शन के दौरान कोई परेशानी आने पर किससे और कहां कॉन्टैक्ट करें।

अन्य समाचार