फेसबुक एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टवॉच पर काम रही है, साल 2022 के शुरू में हो सकती है बिक्री

एप्पल और दूसरे स्मार्टवॉच की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर अब फेसबुक भी इस सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक एक स्मार्टवॉच पर काम कर रही है, जो यूजर को अपनी सर्विसेस (जैसे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर) के जरिए मैसेज भेजने की सुविधा देगी। इसके अलावा इसमें कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स भी मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बिक्री अगले साल 2022 के शुरू में हो सकती है, हालांकि इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।

सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ आ सकती है वॉच

अन्य समाचार