कैमूर में सेविकाओं को मोबाइल एप के माध्यम से पोषण ट्रैकिग की दी गई जानकारी

गया। कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के आइसीडीएस कार्यालय में सोमवार को सेविकाओं को नई तकनीकी पर आधारित मोबाइल एप की जानकारी की दी गई। ऑनलाइन सिस्टम के तहत मोबाइल एप को सिस्टम पर अपलोड कर केंद्र संचालन की हर गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यह एप सेविकाओं के लिए वरदान साबित होगा। बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। पर्यवेक्षिका रानी कुमारी, आशा कुमारी तथा अविनाश पांडेय द्वारा इस एप की जानकारी क्रमवार दी गई तथा बताया गया कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के समय आइसीडीएस निदेशालय द्वारा लांच किया गया मोबाइल एप कौम केयर था। जिसके माध्यम से सेविका व सहायिकाओं को इसकी जानकारी दी गई थी। बदलते समय के साथ निदेशालय द्वारा एप में बदलाव किया गया है। जिसका पोषण ट्रैकिग एप है।

इस एप के माध्यम से बच्चों को पोषण तत्व देने में सुविधा होगी। इसके अलावा एप पर पोषण तत्व के बारे में कई टिप्स भी दिए गए हैं। एलएस रानी कुमारी ने बताया कि इस नया एप से सभी तरह की जानकारी सेविकाओं को मिलेगी तथा कुपोषण से मुक्ति के लिए यह एप सहायक सिद्ध होगा। धातृ व गर्भवती महिलाओं को पोषण तत्व देने तथा कुपोषण का शिकार होने से बचाने के लिए यह एप कारगर होगा। इस दौरान सभी केंद्र की सेविका मौजूद रही। कुछ सेविकाओं को ड्रेस कोड नहीं पहनने के चलते फटकार भी लगी तथा निर्देशित किया गया कि अगले बार से इसका अनुपालन नहीं होने पर संबंधित सेविका पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी।

अन्य समाचार