सिवान: संकल्प इंस्टिट्यूट, बभनौली द्वारा माँ सरस्वती की पूजा का आयोजन

सरस्वती पूजा, वसंत पंचमी के मौके पर मनाने वाला एक पर्व हैं। इसलिए हर साल सरस्वती पूजा वसंत पंचमी के दिन ही की जाती है। मां सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है। इसको हंसवासिनी के नाम से भी जाना जाता है। वसंत पंचमी के दिन हर साल स्कूलों और कॉलेजों में मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पीले कपड़े पहने जाते हैं और माता की प्रतिमा की पूजा की जाती है। 



सिवान जिले  के बभनौली  में संकल्प इंस्टिट्यूट के संस्थापक- रमेश कुमार और इंस्टिट्यूट के छात्र - छात्राओं द्वारा सरस्वती पूजा का भव्य आयोजा किया गया है| इस पर्व को उत्तर भारत, बंगाल, त्रिपुरा और देश का कई अन्य राज्यों में मनाया जाता है

अन्य समाचार