जिले के 21 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा कल से, 21,965 परीक्षार्थी होंगे शामिल

लखीसराय। जिले में 17 फरवरी से होने वाली मैट्रिक परीक्षा 2021 की तैयारी शिक्षा विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। इस बार कोरोना के कारण 21 परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल 18 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इस बार की परीक्षा में 21,965 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस बार लड़कियों में कुल 10 और लड़कों के लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,056 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चार केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में 10,967 और दूसरी पाली में 10,999 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ----


लड़कियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थी आर. लाल कॉलेज लखीसराय - 1,274 परीक्षार्थी पुरानी बाजार हाई स्कूल लखीसराय - 1,078 परीक्षार्थी महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय लखीसराय - 1,019 परीक्षार्थी प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा - 1,056 परीक्षार्थी पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा - 1,078 परीक्षार्थी जनता कॉलेज सूर्यगढ़ा - 1,108 परीक्षार्थी उच्च विद्यालय हलसी - 946 परीक्षार्थी बीएनएम कॉलेज बड़हिया - 916 परीक्षार्थी प्लस टू उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर - 786 परीक्षार्थी राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर लखीसराय - 679 परीक्षार्थी
-----
लड़कों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थी केआरके उच्च विद्यालय लखीसराय - 1,328 परीक्षार्थी नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय - 991 परीक्षार्थी केएसएस कॉलेज लखीसराय - 1,149 परीक्षार्थी बालिका विद्यापीठ विद्यालय निचली तल - 1,144 परीक्षार्थी बालिका विद्यापीठ विद्यालय मध्य तल - 1,131 परीक्षार्थी बालिका विद्यापीठ विद्यालय ऊपरी तल - 1,203 परीक्षार्थी पॉलिटेक्निक कॉलेज मुख्य भवन लखीसराय - 1,683 परीक्षार्थी डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय - 1,416 परीक्षार्थी रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगूदर - 867 परीक्षार्थी श्री दुर्गा ग‌र्ल्स हाई स्कूल लखीसराय - 580 परीक्षार्थी श्री दुर्गा हाई स्कूल लखीसराय - 743 परीक्षार्थी
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार