iPhone 13 सीरीज ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर से होगी लैस, जानें कब लॉन्च होंगे फोन

iPhone 13 और iPhone 13 Pro ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर से लैस होंगे. इस फीचर के एक्टिवेट होने पर यूजर्स को स्क्रीन में टाइम और बैटरी का आइकन दिखाई देगा.

टेक कंपनी Apple अपनी iPhone 12 सीरीज के बाद अब iPhone 13 की तैयारियों में जुट गई है. वहीं अब इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया से डिटेल्स सामने आ रही हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक iPhone 13 और iPhone 13 Pro की डिस्प्ले की आईफोन 12 के जैसी ही हो सकती है. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी और फीचर्स के बारे में.
मिलेगा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 और iPhone 13 Pro का डिजाइन भी iPhone 12 सीरीज जैसा हो सकता है. दोनों मॉडल डिवाइस ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर से लैस होंगे. इस फीचर के एक्टिवेट होने पर यूजर्स को स्क्रीन में टाइम और बैटरी का आइकन दिखाई देगा. वहीं Pro मॉडल में LTPO टेक्नोलॉजी का यूज किया जा सकता है.
चार मॉडल हो सकते हैं लॉन्च एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल iPhone 13 सीरीज के तहत iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च कर सकती है. iPhone 13 Mini में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.4 इंच का OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. वहीं iPhone 13 में 6.1 इंच की डिस्प्ले हो सकती है. यूजर्स को iPhone 13 Pro में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और iPhone 13 Pro Max में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगी.
कम होगा नॉच का साइज रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 13 में नॉच का साइज कम किया जा सकता है, जिससे स्क्रीन का साइज बढ़ेगा. वहीं अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि नॉच का साइज आईफोन 13 में कम किया जाएगा या फिर सभी मॉडल्स में कम किया जाएगा. इसके बारे में आने वाले कुछ समय में पता चल जाएगा.
iPhone 12S लॉन्च कर सकती है कंपनी वहीं दूसरी तरफ खबरें ये भी हैं कि ऐपल iPhone 13 के नाम से कोई फोन लॉन्च नहीं करेगी. इसके बदले कंपनी iPhone 12S नाम से स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. हालांकि ये सिर्फ खबर है इसको लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है. देखना होगा आने वाले समय में कंपनी क्या ऐलान करती है.
भारत में चीनी ऐप्स का मार्केट शेयर 9 फीसदी गिरा, देसी ऐप्स का चल रहा जादू अब डेटा यूज के लिए चुकानी पड़ सकती है ज्यादा रकम, जानें क्या है वजह

अन्य समाचार