WhatsApp और Signal एप में कई फीचर्स एक जैसे, जानें कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी

whatsapp and signal app । हाल ही में व्हॉट्सएप (WhatsApp) को अपने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। इस बीच उसे टक्कर देना सिग्नल (Signal)आ गया है, जो यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसे 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। सिग्नल एप व्हॉट्सएप का विरोधी है, लेकिन दोनों एप के अधिकतर फीचर्स एक जैसे हैं। ऐसे में यूजर को सिग्नल एप में कुछ नयापन नहीं मिल रहा है। आइए जानते हैं ऐसे फीचर्स जो यूजर को व्हॉट्सएप और सिग्नल दोनों एप में मिलेंगे।

1. ऑडियो मैसेज
व्हॉट्सएप में ऑडियो मैसेज भेजने की सुविधा यूजर्स को मिलती है। वहीं सिग्नल में भी यह फीचर दिया गया है।
2. फॉरवर्ड मैसेज
व्हॉट्सएप में फॉरवर्ड मैसेज की सुविधा है, ठीक इस तरह सिग्नल में भी मैसेज को फॉरवर्ड किया जा सकता है।
3. अर्काइव चैट
व्हॉट्सएप की तरह सिग्नल में यूजर अपनी चैट को मेन स्क्रीन से हटाकर अर्काइव करने की सुविधा है।
4.मीडिया शेयर
व्हॉट्सएप के जैसे सिग्नल एप में यूजर्स अपने फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स भेज सकते हैं।
5. डेस्कटॉप सपोर्ट
सिग्नल एप को आप कंप्यूटर और लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।
6. एंड टू एंड एनक्रिप्शन
एंड टू एंड एनक्रिप्शन फीचर सिग्नल एप में भी मिल रहा है। इस फीचर में मैसेज वहीं पढ़ सकता है, जिसे भेजा गया हैं।
7. डार्क मोड
इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स सिग्नल को डार्क और लाइट दोनों मोड में यूज कर सकते हैं।
8. कॉलिंग फीचर
सिग्नल एप में भी कॉलिंग फीचर है। फिलहाल यह बीटा वर्जन में उपलब्ध है, जल्द ही पूरी तरह यूजर्स के लिए आने वाला है।
9. डिसअपेरिंग मैसेज
व्हॉट्सएप ने हाल में डिसअपेरिंग फीचर शुरू किया है। जिसे एक्टिव करने के बाद मैसेज 7 दिन के अंदर अपने आप डिलीट हो जाते हैं। सिग्नल में भी इस तरह का फीचर दिया गया है।
10. लॉक फीचर
सिग्नल में यूजर्स को प्राइवेसी के लिए लॉक फीचर मिलता है। जिसमें पिन, पासवर्ड और बायोमेट्रिक की सहायता से एप को लॉक किया जा सकता है।

अन्य समाचार