IGNOU: शैक्षणिक सत्र जनवरी 2021 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए डिटेल

IGNOU January 2021 Session Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (India Gandhi National Open University) ने शैक्षणिक सत्र जनवरी 2021 के लिए री-रजिस्ट्रेशन (IGNOU January 2021 Session Re-Registration) की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इग्नू ने आखिरी तारीख को आगे बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें. इग्नू के मुताबिक, री-रजिस्ट्रेशन वो स्टूडेंट्स कराते हैं जो अगले सेमेस्टर या वर्ष में शामिल होने वाले होते हैं. आसान भाषा में री-रजिस्ट्रेशन का अर्थ है अगले साल या अगले सेमेस्टर प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करना.

Re-Registration for January 2021 Session extended up to 28th February 2021https://t.co/OQFGysLpFq
— IGNOU (@OfficialIGNOU) February 15, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
मोबाइल नंबर पर आएगा मैसेज IGNOU में एडमिशन की पुष्टि होने पर वेरिफिकेशन का मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स जनवरी सेशन से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.
IGNOU January 2021 Session के लिए ऐसे करें री-रजिस्ट्रेशन
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
स्टेप 1: स्टूडेंट़्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाएं. स्टेप 2: अपना यूजर नेम और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें. स्टेप 3: अब एक पेज खुलेगा जिस पर पिछले साल भरी हुई जानकारी आ जाएगी, इन्हें चेक कर सबमिट करें. स्टेप 4: इसके बाद री-रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करें. स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन का कंफर्मेशन पेज आ जाएगा, जिसका आप प्रिंट ले सकते हैं.
बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्याल (IGNOU) भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है. इसका मुख्य कार्यालय नयी दिल्ली में स्थित है. भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख स्टूडेंट्स इसमें अध्ययन करते हैं. यह विश्वविद्यालय भारत में ओपन और डिस्टेंस लर्निंग का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र भी है.
: स्कूलों के शैक्षणिक सत्र में नहीं होगी देरी, 1 अप्रैल से शुरू होंगी नई कक्षाएं

अन्य समाचार