उर्वरक विक्रेताओं की के लिए प्रशासनिक टीम गठित

सहरसा। उर्वरक बिक्री में लगातार आ रही अनियमितता की शिकायतों के निष्पादन और दोषियों पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने विक्रेताओं की जांच हेतु प्रशासनिक व कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की है। डीएम ने यह कार्रवाई कृषि विभाग के राज्य मुख्यालय से उपलब्ध कराए गए कुछ संदेहास्पद विक्रताओं की सूची और जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह की अनुशंसा पर किया है। प्रथम चरण में डीएम द्वारा टीम गठित कर टॉप- 20 यूरिया विक्रेताओं की जांच करायी थी। दूसरे चरण में विभाग से प्राप्त सूची के आधार पर जांच टीम गठित कर दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन की मांग की गई है।

दो बाइक की टक्कर में बच्चे की मौत, छह जख्मी यह भी पढ़ें
डीएम के आदेशानुसार कहरा प्रखंड के विक्रेताओं की प्राप्त सूची के आधार पर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा के साथ सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण ई. सोनू कुमार की टीम जांच करेगी। सत्तरकटैया प्रखंड में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अहमद अली अंसारी के साथ महिषी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक, महिषी प्रखंड में डीसीएलआर राजेंद्र दास के साथ सहायक निदेशक पौधा संरक्षण जयकिशन कुमार, नवहट्टा प्रखंड में वरीय उप समाहर्ता नीरज सिंहा के साथ नवहट्टा के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय सिंह,सौरबाजार प्रखंड में जिला आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार झा के साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी सौरबाजार सुधाकर पांडेय विक्रेताओं की जांच करेंगे। इसी प्रकार सोनवर्षा प्रखंड में अपर अनुमंडल पदाधिकारी अजमल खुर्शीद के साथ सहायक निदेशक पौधा संरक्षण राहुल कुमार, सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड में अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के साथ सहायक निदेशक कृषि सुशील कुमार, बनमा इटहरी प्रखंड में वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार झा के साथ पौधा निरीक्षक अरविद कुमार अमर तथा सलखुआ प्रखंड में अपर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार के साथ सलखुआ के प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह को जांच प्रतिवेदन समर्पित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। डीएम ने जांच टीम को संबंधित प्रखंड के कुछ क्रेता, डीलर का नाम, विपत्र संख्या और उसकी तिथि के साथ सूची उपलब्ध कराया है, और तुरंत जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया, ताकि उस आधार पर उचित कार्रवाई किया जा सके।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार