क्या अब WhatsApp को भी कर पाएंगे फेसबुक की तरह लॉग आउट? कम्पनी ने शुरू किया नए फीचर पर काम

व्हाट्सऐप एक ऐसा ऐप है जो लगभग हर एक स्मार्टफोन यूज़र के पास होता है होता है फिर चाहे वो स्टूडेंट हो, घर में रहने वाला एक आम व्यक्ति हो या ऑफिस जाने वाले लोग. हम सभी अपने निजी और व्यावसायिक कामों के लिए ऐप का उपयोग करते हैं और इसीलिए फेसबुक अधिकृत यह ऐप हमेशा कुछ न कुछ नए फीचर्स और अपडेट लाता है जिससे हमें ऐप पर सभी सुविधाएं मिल सकें. WaBetaInfo ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे iOS यूज़र्स अपने अकाउंट को किसी डिवाइस से अनलिंक कर सकते हैं. किसी डिवाइस से लॉग आउट करने के लिए यूज़र्स को सेटिंग्स के अंदर एकाउंट्स टैब में एक विकल्प मिलेगा.

वीडियो के मुताबिक, डिलीट माय अकाउंट विकल्प को Log Out से बदल दिया जाएगा जो शायद भविष्य में आने वाले अपडेट्स के साथ बदल सकता है. वीडियो से भी पता चला है कि फीचर को एंड्रॉइड डिवाइसेज के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. वीडियो में यह भी बताया गया कि फीचर व्हाट्सऐप मैसेंजर और व्हाट्सऐप बिज़नेस दोनों के लिए काम करेगा.
अभी व्हाट्सऐप यूज़र्स एक समय में केवल एक ही समय में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं इसलिए उनके पास डिवाइस से लॉग आउट करने का कोई विकल्प नहीं है और इसलिए उन्हें अकाउंट डिलीट या ऐप अनइंस्टाल करना पड़ता है. इसलिए माना जा सकता है कि ये आने वाला फीचर लोगों के ज़रूर काम आएगा.
WhatsApp का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट काफी समय से चर्चा में है और कम्पनी किसी भी समय इसका स्टेबल वर्जन रिलीज़ कर सकते हैं. इस लॉग आउट फीचर से यूज़र्स अपने अकाउंट को किसी भी डिवाइस से अनलिंक कर पाएंगे.

अन्य समाचार