48MP के साथ Nokia 5.4 स्मार्टफोन की आज से बिक्री शुरू, कीमत 13,999 रुपये

Nokia के हाल ही में भारत में लॉन्च किये गये Nokia 5.4 स्मार्टफोन की आज पहली बिक्री शुरू होने जा रही है। ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइड फ्लिपकार्ट और नोकिया इंडिया वेबसाइट से की जाएगी। ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी इस फोन के साथ मिलेगा। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 13,999 रुपये रखी गई है, जबकि 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन डस्क और पोलार नाइट कलर में खरीद पाएंगे। इस फोन को स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है।

Nokia 5.4 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.39-इंच HD+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 6GB तक रैम और 64GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48MP का है, साथ ही इसमें 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन के बैक में मौजूद है। इस फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड बटन भी दिया गया है। Nokia 5.4 की बैटरी 4,000mAh की है और ग्राहकों को यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

अन्य समाचार