स्मार्टफोन में होंगे ये बदलाव.

नई दिल्ली । अब कंपनी ने इस अपडेट को भारतीय यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। यूजर्स को इसमें फरवरी 2021 सिक्योरिटी पैच मिलेगा। इसके अलावा कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

अगर आपको अभी तक सॉफ्टवेयर अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिली है, तो आप फोन की सेटिंग में जाकर अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। अपडेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले डिवाइस की सेटिंग में जाएं। यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। इनकी कीमतें क्रमश: 20,999 रुपये और 22,499 रुपये है। इस हैंडसेट को हेज क्रश सिल्वर, प्रिस्म ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A51 की स्पेसिफिकेशन
यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। साथ ही ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई गई है। फोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमर सेटअप दिया गया है।
इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/2.0 है। दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है। चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
इस फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 आधारित One UI Core 2.5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।

अन्य समाचार