कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम-एसपी ने बुलाई बैठक

सीतामढ़ी। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु बुधवार को एकबार फिर डीएम-एसपी की पुलिस व पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। आने वाले पर्व-त्योहार, शराबबंदी, वाहन जांच, यातायात व्यवस्था के निमित पूर्व में दिए गए आदेश-निर्देश पर कितना कुछ अमल हुआ इस बात की समीक्षा करते हुए आगे ठीक ढंग से काम करने की हिदायत दी गई। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने फिर दोहराया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें जरा भी शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पिछले ही दिनों इस निमित बैठक हुई थी। डीएम ने कहा कि सूचनातंत्र को अधिक से अधिक मजबूत बनाया जाए ताकि समय रहते कोई जानकारी मिल जाए और उसको रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सके। रात्रि गश्ती अधिक से अधिक होनी चाहिए। चौकीदारी परेड अनवरत जारी रहे। भूमि विवाद को लेकर सभी थानों में शनिवार को होनी वाली बैठक लगातार जारी रहेगी। छोटी-छोटी घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लें, ताकि वह बड़ी घटना का रूप न ले सके। आने वाले पर्व-त्योहारों एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर अभी से सभी आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दे। बालू-गिट्टी 10 या 12 चक्का वाले ट्रक से हो ढुलाई किसी भी आयोजन में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो। मधनिषेध को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर सख्त से सख्त कदम उठाएं। शराब या कारोबारियों को लेकर पूरी सतर्कता बरतें। ओवरलोडिग रोकने के लिए सघन जांच अभियान चलाएं। खनन, परिवहन एवं उत्पाद की टीम संयुक्त रूप से छापेमारी एवं जांच अभियान चलाए। नदियों से अवैध बालू एवं मिट्टी की कटाई पर कड़ी नजर रखें। सड़क सुरक्षा एवं जाम की समस्या को लेकर भी पुलिस की अपनी जवाबदेही है। बालू-गिट्टी 10 या 12 चक्का के ट्रक से ढुलाई करनी है। अगर अधिक चक्का वाले ट्रक से ढुलाई हो रही है तो उसे जब्त करें। ज्यादा दुर्घटना वाले स्थलों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं के कारणों की जांच करें एवं उसके निदान हेतु प्रस्ताव भी दें। बैठक में एडीएम विभागीय जांच महेश कुमार दास, निदेशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार