Poco M3 Vs Samsung Galaxy A12: सैमसंग के नए फोन से पोको M3 है कितना अलग?

सैमसंग ने हाल ही में अपने Galaxy A12 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जो बजट सेगमेंट में बाज़ार में आया है और इस श्रेणी में शाओमी, ओप्पो आदि के कई फोंस पहले से मौजूद हैं। ऐसे में अगर बात करें सेगमेंट में पहले से मौजूद Poco M3 की तो यह भी इस फोन को कड़ी टक्कर दे रहा है। आज हम लगभग समान कीमत में आने वाले इन फोंस के बीच स्पेक्स और फीचर्स की तुलना कर रहे हैं जिससे जान सकें कि दोनों फोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।

Poco M3 Vs Samsung Galaxy A12: प्राइस
POCO M3 मोबाइल फोन को इंडिया में शुरूआती Rs 10,999 की कीमत में पेश किया गया है, इस प्राइस में आप इस मोबाइल फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को ले सकते हैं। हालाँकि इसके अलावा आप इसके 128GB स्टोरेज मॉडल को इसी रैम के साथ मात्र Rs 11,999 के प्राइस में ले सकते हैं। Samsung Galaxy A12 को भारत में Rs 12,999 में पेश किया गया है और इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 13,999 में पेश किया गया है. फोन को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर में पेश किया गया है.
Poco M3 Vs Samsung Galaxy A12: डिस्प्ले
POCO M3 मोबाइल फोन में आपको एक 6.53-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा आपको इसी डिस्प्ले पर एक वाटरड्राप नौच भी नजर आने वाला है, जो सेल्फी के लिए POCO M3 स्मार्टफोन में मौजूद है। यह लेटेस्ट मोबाइल फोन POCO M3 इंडिया में गोरिला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। Galaxy A12 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है और यह TFT Infinity-V डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है.
Poco M3 Vs Samsung Galaxy A12: कैमरा
POCO M3 मोबाइल फोन में आपको बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस, और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। हालाँकि इतना ही नहीं आपको फोन के फ्रंट पर एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, जो आपको नौच कटआउट में नजर आने वाला है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है और इसमें एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सैमसंग ने फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है.
Poco M3 Vs Samsung Galaxy A12: प्रॉसेसर
POCO M3 को आप क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ देखने वाले हैं। फोन में आपको 6GB की LPDDR4X रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिल रही है। Galaxy A12 ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 SoC द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है.
Poco M3 Vs Samsung Galaxy A12: बैटरी
POCO M3 मोबाइल फोन में एक 18W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली एक 6000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। पोको का कहना है कि इस बैटरी को 40 घंटे की कालिंग, 196 घंटों के म्यूजिक प्लेबैक और 17 घंटों की विडियो आदि देखने के लिए आसानी से इस्तेमाल में लिया जा सकता है। Galaxy A12 में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.

अन्य समाचार