झपानी में मांच में होगा संकीर्तन सम्मेलन का 85वां अधिवेशन

लखीसराय । श्री प्रेमाभक्ति हरिनाम यश संकिर्तन सम्मेलन सूर्यगढा, लखीसराय, धरहरा, मुंगेर का 85वां अधिवेशन झपानी गांव में आगामी मार्च में होगा। इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को स्थानीय श्रीराम जानकी उच्च विद्यालय झपानी के परिसर में महत्वपूर्ण बैठक की गई। अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष सरयुग प्रसाद मेहता ने की। बैठक में मौजूद सदस्यों एवं गणमान्य लोगों ने आगामी 13 एवं 14 मार्च को उक्त आयोजन करने का निर्णय लिया। बैठक में सचिव सत्यनारायण महतो ने सम्मेलन की गत बैठक के प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया। सम्मेलन के झपानी मंडली के महंत भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के अस्वस्थ रहने के कारण उनके आग्रह पर झपानी में अधिवेशन के आयोजन पर सहमति जताई। अधिवेशन में रामधुन, राम विवाह, धनुष यज्ञ, नगर कीर्तन सहित प्रवचन, भजन एवं कीर्तन के दो दिवसीय आयोजन पर विचार किया। अधिवेशन को भव्य एवं भक्तिमय बनाने के लिए सम्मेलन अंतर्गत धरहरा, सूर्यगढा, लखीसराय, मुंगेर की विभिन्न कीर्तन मंडलियों के महंत को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष सरयुग प्रसाद मेहता, सचिव सत्यनारायण प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव मणिकांत यादव, नगर कीर्तन प्रभारी मालिक यादव, सूचना एवं प्रसारण मंत्री रामाधार शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश मंडल, कोषाध्यक्ष मंटू कुमार सहित झपानी कीर्तन मंडली के महंत भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, फेकू महतो, भुवनेश्वर महतो, चंद्रशेखर यादव, आयोजन समिति के संयोजक सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष युगल किशोर मेहता, प्रकाश कुमार उर्फ जेपी, रंजीत कुमार मंडल, अभिषेक कुमार, कुशेश्वर प्रसाद महतो, शंकर मंडल आदि मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार