सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

जमुई। चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बिहार-झारखंड सीमा से सटे रानी पोखर के समीप शनिवार की शाम एक ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के पेटरपहाड़ी पंचायत अंतर्गत कननी गांव से एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग ऑटो पर सवार होकर गिरिडीह के देवरी थाना अंतर्गत चतरो ग्रुप लोन लेने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान वहां से अपना काम निपटा कर सभी लोग ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ऑटो रानी पोखर के समीप पलट गया जिसमें कननी गांव निवासी उमेश दास 35 वर्ष की मौत हो गई। ऑटो पर सवार सुरेश दास, काली देवी, माया देवी, हेमंती देवी, मनोज दास, मधु दास, जयंती देवी घायल हो गए। मृतक की पत्नी मुनिया देवी ने चकाई पुलिस को बयान देकर आरोप लगाया कि ऑटो चालक सुनील पासवान लापरवाही से ऑटो चला रहा था। इसी दौरान ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई । घटना के बाद मेरे पति को गंभीर चोट लगी तो ऑटो चालक मेरे पति को अस्पताल नहीं ले जाने के बजाय बालागोजी के समीप स्थित घर के पास ले गया और वहां घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान तक मेरे पति जीवित थे और दर्द से कराह रहे थे। जिसके बाद मैंने किसी दूसरे ऑटो से अपने पति को अस्पताल पहुंचारी। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चकाई पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार