चौथे दिन की मैट्रिक परीक्षा में 431 परीक्षार्थी अनुपस्थित

बक्सर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत जिले के सभी 32 परीक्षा केंद्रों पर चौथे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। बक्सर के एक परीक्षा केंद्र से नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया और परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। चौथे दिन की अंग्रेजी की परीक्षा में पहली पाली में 15991 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने थे जबकि परीक्षा में केवल 15769 परीक्षार्थी शामिल हुए।

इस प्रकार पहली पाली की परीक्षा में 222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा में 15812 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिनमें 15603 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार दूसरी पाली में 209 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली लेकिन, द्वितीय पाली में जिला मुख्यालय के समीप इटाढ़ी- बक्सर मुख्य मार्ग में अवस्थित जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन संस्थान में बनाए गए परीक्षा केंद्र से एक नकलची को निष्कासित किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जहां केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वही वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त जिले के अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि बक्सर में कदाचार के आरोप में पकड़े गए परीक्षार्थी को सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा नकल करते हुए पकड़ा गया। डीपीआरओ ने बताया कि ऐसे सूचना मिल रही थी कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को जूते पहन कर आने से रोका जा रहा है जबकि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव के द्वारा यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा पहन कर आ सकते हैं। उन्होंने कहा पूर्व में सभी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों को इसके बारे में पूर्व सूचना दी जा चुकी है। मास्क लगाकर परीक्षा में पहुंच रहे हैं परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा के दौरान परीक्षा देने पहुंच रहे परीक्षार्थियों में भी कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क हैं और नियमों का अनुपालन कर रहे हैं। परीक्षार्थी मास्क आदि लगाकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहे हैं हालांकि, परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व उनकी थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही उन्हें प्रवेश मिल रहा है वहीं, विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिग के दौरान परीक्षार्थियों की भीड़ से संक्रमण से बचाव के निर्देशों की अवहेलना होती भी दिख रही है।
कोरोना जांच को पहुंचे युवकों ने अस्पताल में मचाया उत्पात यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार