बचपन का स्कूल देख भावुक हुए सांसद

बेगूसराय। बचपन में जहां से शिक्षा ली, उस विद्यालय पहुंच राज्यसभा सांसद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि बलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मनसेरपुर को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर विद्यालय में एक बड़ा सा हॉल, सुसज्जित कमरे, पीने के लिए आरओ का स्वच्छ जल, छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ चहारदीवारी एवं आलीशान प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। विद्यालय में 50 कंप्यूटर की व्यवस्था रहेगी, ताकि गांव का कोई भी बच्चा कंप्यूटर की शिक्षा से वंचित नहीं रहे। कंप्यूटर के शिक्षक की कमी को भी दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय मेरे लिए अति महत्वपूर्ण है। चूंकि उनकी प्राथमिक शिक्षा यहीं से शुरू हुई थी। इस विद्यालय के प्रति मेरा काफी लगाव है। सांसद रहते इस विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में देखना चाहता हूं। राज्यसभा सांसद डॉ. राकेश सिन्हा ने विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष का उदघाटन किया। वहीं ग्रामीण, विद्यालय परिवार एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि आपके सांसद बनने से ग्रामीणों में काफी खुशी है और यहां के लोगों में विकास की आशा जगी है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी एचएम दिलीप कुमार सिंह, शिक्षक विजय कुमार विजेता, बेबी सिंह, किसान सुधांशु कुमार सिंह, दक्षिणी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललन सिंह, उत्तरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डॉ. इंदु मिश्रा, रंजन चौधरी, संजय यादव, वनवासी कल्याण आश्रम के शंभू कुमार सिंह, हलधर सिंह, दियारा विकास समिति के अध्यक्ष शिवदानी कुंवर, सचिव विजय कुमार सिंह, हरदेव सिंह, मुकेश चौधरी, पंकज चौधरी, कन्हैया कुमार, गोपाल सिन्हा, अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद थे।

भगवान शनि देव महाराज का मंदिर निर्माण को ले भूमि पूजन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार